सीतापुर: नाली के विवाद में दबंगो ने एक व्यक्ति को भाला मारकर, की हत्या।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के समनापुर गांव में ताजा मामला सामने आया है। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध कम होने के लाख दावे करता हो लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा।
पूरा मामला सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद समनापुर गांव का है, जहां आज नाली के विवाद में एक अधेड़ की भाला मार कर हत्या कर दी गई। हमलावर इसके बाद भाग निकले। बताया जा रहा है कि लंबे समय से नाली बनाने को लेकर विवाद चल रहा था।

आपको बता दें कि पूरा मामला सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद के पैंतेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के समनापुर गांव का है। यहां पर निवासी मनोज पुत्र सेवक परिवार के बलराम व भोला के साथ घर के बाहर पानी निकास के लिए कच्ची नाली बना रहे थे। नाली बनाते देख पड़ोस में रहने वाले कोमल यादव पुत्र हरिहर ने आपत्ति की और कहा कि यह जमीन उनकी है यहाँ नाली ना बनाएं।

इसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा तभी मनोज घर के अंदर गया और भाला लेकर बाहर निकला। कोमल यादव जब तक कुछ समझ पाता इससे पहले ही मनोज ने भाला भोक दिया।

भाला लगते ही कोमल यादव जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। हमलावर इसके बाद भाग निकले।
कोमल यादव की पत्नी रामकली व पुत्र दिनेश व उमेश घायल कोमल यादव को लेकर सीएचसी महमूदाबाद जा रहे थे लेकिन कोमल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के बीच पहले से ही विवाद की बात संज्ञान में आ रही है, इसको लेकर प्रार्थना पत्र कोतवाली में आया था। आज दोनों पक्षों को बुलाया भी गया था जांच की जा रही है तहरीर में मिलते ही केस दर्ज होगा।

कोमल के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों प्रकाश, मनोज, बलराम, भोला पर आरोप लगाया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मनोज व कोमल के बीच में नाली बनाने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था।
ग्राम पंचायत बिलासपुर की प्रधान सुषमा देवी फैसले के लिए आने वाली थी लेकिन उससे पहले ही विवाद हो गया और एक की हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *