
सीतापुर – जिलाधिकारी के आदेशों पर महमूदाबाद के महिला चिकित्सालय में एसडीएम ने कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तन हेतु किया निरीक्षण।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के महिला चिकित्सालय में एसडीएम सुरेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उसे कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तन हेतु उच्च अधिकारियों को वहां का जायजा लेकर एसडीएम द्वारा अवगत कराया गया।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी के आदेशों पर महमूदाबाद के महिला चिकित्सालय मे कोविड-19 का अस्पताल बनना है, जिसमें एसडीएम सुरेश कुमार के द्वारा अस्पताल की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया।

वही इस मौके पर कोविड-19 के इंचार्ज डॉ फिरोज अहमद व फार्मासिस्ट सुनील कुमार मौजूद रहे। SDM द्वारा पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया तथा वहां का जायजा लेते हुए अस्पताल की व्यवस्था के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। एसडीएम ने अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मियों से अस्पताल के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त की।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी