

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,
लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम करसेउरा से लापता युवक का शव महाराजनगर पुल के पास से हुआ बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम करसेउरा निवासी कमलेश कुमार का 22 वर्षीय लड़का अश्वनी पटेल उर्फ पिंटू 15 जून 2020 की सुबह से लापता था।

जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की गई लेकिन कुछ पता न चलने पर कोतवाली तालगांव में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उसका शव बिसवाँ महाराजनगर पुल के नीचे बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।