बाराबंकी: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का किया गया शुभारंभ।

बाराबंकी: मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक संचालन हेतु कृमि मुक्ति हेतु द्वीप प्रज्ज्वलन करते हुए बच्चों को एल्बेडांजाॅल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0के0एन0त्रिपाठी, एनएनडीडी नोडल अधिकारी डाॅ0डी0के0 श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अमरीश द्विवेदी, जिला कम्प्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार, जिला डीईआईसी प्रबन्धक डाॅ0अवधेश कुमार सिंह, जिला महिला चिकित्सालय के मैनेजर एसपी तिवारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में 01 से 19 वर्ष तक के अनुमानित 10 लाख किशोर किशोरियों एवं बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलायी जायेगी, जिसमें आशा एवं एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा खिलायी जायेगी।इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा एनीमिया से बचाव होता है।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *