इटावा: हाईवे किनारे अवैध कब्जों पर गरजा पालिका का बुलडोजर।

जसवंतनगर(इटावा)। अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर   काबिज एक व्यक्ति का टिन शेड आदि आज पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलबाकर  हटवा दिया।  बस स्टैंड चौराहे के समीप नाली के ऊपर डाले गए लेंटर को भी  तुड़वा दिया गया।

 राष्ट्रीय राजमार्ग पर  स्थित फककड़ पुरा सर्विस रोड वाले तिराहे पर टीन शेड व झोपड़ी आदि रख कर रह रहे परिवार को फ्रिज, बाइक आदि गृहस्थी सामान सहित बाहर निकलवा कर पक्के व कच्चे निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त  करवाया  गया।इस कार्यवाही से उत्तेजित उक्त परिवार ने आरोप लगाया  कि उसकी तरह अन्य लोग भी हाईवे किनारे अवैध कब्जा  जमाये हैं ,लेकिन उन्हें नहीं हटाया जा रहा है । उसके साथ पक्षपातपूर्ण अभियान चलाया गया   है। मौके पर मौजूद तहसीलदार रामानुज ने उसके आरोपों को खारिज कर दिया।

पालिका की इस अतिक्रमण हटाओ टीम ने बस स्टैंड चौराहे के समीप पालिका बाजार के बाहर कुछ दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर किये गए अवैध कब्जे, लेंटर निर्माण आदि को भी  तुड़वाया। 

इस दौरान मौके पर अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ,लेखपाल जहीर खान, नगर पालिका व तहसील कर्मी और चौकी इंचार्ज कस्बा राजेंद्र सिंह के  अलावा भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

संवाददाता जसवंत नगर इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *