
सीतापुर – फायर स्टेशन के पास हुए विवाद के चलते एक छात्र ने 2 छात्रों पर किया चाकू से जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर।
सीतापुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड स्टेशन के समीप एक छात्र चाकू लेकर आया और बाइक से जा रहे दो छात्रों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आरोपी छात्र का नाम अक्षय प्रताप सिंह है। जिसके बाद हमले में घायल हुए छात्रों को सीतापुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक छात्र की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया वही दूसरे का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है इन दोनों छात्रों के बीच में कुछ दिन पूर्व स्कूल में विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया गया था।

जिसके बाद से आरोपी छात्र बदला लेने की फिराक में था और आज कोचिंग जाते समय बाइक सवार दो छात्रों पर उसने चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी छात्र फरार है पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी