बाराबंकी: जुआ खेलते हुए 13 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, मौके से 02 लाख 270 रूपये नकद, 07 वाहन बरामद

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ पवन कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 13 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से नकदी, 04 पहिया व 02 पहिया वाहन, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हैदरगढ़ में मु0अ0सं0-45/2021 धारा 353 भादवि, 13 जुआ अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगण द्वारा रामबक्स तिवारी के आम की बाग में जुआ खेलने की सूचना पर एक आरक्षी को मौके पर जाकर देखने व सत्यता की जानकारी के लिए भेजा गया, जिसने गोपनीय तरीके से पुष्टि किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कुल 02 लाख 270 रूपये नकद बरामद किया गया । यह लोग विभिन्न जनपदों से आकर एकत्र होकर जुआ खेलते है जो हारने व जीतने के बाद अन्य अपराध भी कारित करते है।

गिरफ्तार अभियुक्त में सुनील कुमार सिंह उर्फ रानू पुत्र महाराज बक्श सिंह निवासी खम्मनखेडा मजरे लक्ष्मनगण थाना हैदरगढ़ बाराबंकी,शकील उर्फ गुड्डू पुत्र जमील अहमद निवासी जायस मो0 कंचाना थाना जायस जनपद अमेठी, उमेश कुमार मिश्रा पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा निवासी कोलवा खुर्द थाना को0 नगर जनपद रायबरेली, मोती लाल गुप्ता पुत्र काम्खाया प्रसाद ग्राम व पोस्ट हारीपुर थाना जगदीशपुर अमेठी, सुरेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी नयनखेरा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ बाराबंकी, अमित मिश्रा पुत्र श्रीधर मिश्रा निवासी पंसरिया पोस्ट लऊवा थाना मौरावा जिला उन्नाव, दिनेश कुमार सिंह पुत्र गया बक्श सिंह निवासी प्रेमगण मजरे मखदूम गण थाना जगदीशपुर जिला अमेठी, शशिकान्त यादव पुत्र सुशील कुमार निवासी फुरसतगंज कस्बा थाना फुरसतगंज जिला अमेठी, अमित सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी प्रेमगण मजरे निहालगढ़ थाना जगदीशपुर जिला अमेठी, अनुपम सोनी पुत्र रामकेवल सोनी निवासी मुजिमाबाद मौजा करन गाँव थाना मोहनगंज जिला अमेठी, विपिन कुमार पुत्र महादेव प्रसाद निवासी फुरसतगंज कस्बा थाना फुरसतगंज जिला अमेठी, अंजनी कुमार यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी बेसरवा मजरे पाकरगाँव थाना मोहनगंज जिला अमेठी, इन्साद पुत्र मो0 नासिर निवासी हारीमऊ थाना जगदीशपुर जिला अमेठी हैं।

पुलिस टीम में प्र0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रधुवंशी, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 मुश्ताक शाह, हे0का0 दीनानाथ , का0 मनोज कुमार, का0 नितिन चौधरी , का0 विपिन कुमार , का0 कृष्णानन्द यादव , का0 सज्जाद अहमद, का0 धीरेन्द्र प्रताप, का0 अजय कुमार , का0 फौजेन्द्र सिंह थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *