
इटावा: भरथना तहसील वार एशोसिएशन के चुनाव का डंका बज चुका है। वार एल्डर्स कमेटी के अनुसार यह चुनाव का मतदान आगामी 9 मार्च की सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। जबकि पर्चा बिक्री 22 फरवरी व पर्चा दाखिल 23 और 24 फरवरी को हो सकेंगें। वहीं अध्यक्ष पद के साथ होने बाले अन्य सभी के पर्चो की जांच एक ही दिन 25 फरवरी को की जानी है। जिसके उपरान्त 1 मार्च को नाम व पर्चा वापसी हो सकेंगी।
आपको बतादें इस बार के भरथना तहसील वार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रोचक और घमासान जैसा होने की उम्मीद की जा रही है।
इस चुनाव का डंका बजते ही अध्यक्ष पद के लिए सपा के दो दिग्गजों पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट महावीर सिंह यादव ने फिर से और एडवोकेट नरेन्द्र दिवाकर पहली बार जबकि भाजपा के इकलौते अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राघवेन्द्र सिंह चौहान समेत कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद पड़े है। जिन्होंने अपने अपने पक्ष में मतदान कराने की अपीलें व राजनैतिक दांव पेंच व जातीय आंकड़ों के आधार पर अपनी गोटें बिछाना शुरू करदीं हैं।
आपको यहां यह बताना जरूरी है कि भरथना तहसील वार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के लिये तहसील क्षेत्र के कुछ 69 अधिवक्ता ही वोटर के रूप में अधिकृत है। जिसमें जातीय आंकड़ा देखें तो सबसे अधिक यादव मतदाताओं की संख्या 25 है,जबकि ठाकुर व कायस्त मतदाता मात्र 9-9 हैं,इसके अलावा दलित मतदाताओं की संख्या 11 है। पाल और सबिता सिर्फ 1-1 मतदाता है,जबकि वैश्य 3 व शाक्य मात्र 2 मतदाता है। कुल मिलाकर इस बार के भरथना तहसील वार एसोसिएशन के द्वय वार्षिक चुनाव में घमासान होने की उम्मीद जताई जा रही है।
संवाद सूत्र -विजयेन्द्र तिमोरी