
बाराबंकी। शहर के अति प्राचीन दशहरा मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक के साथ-साथ हवन पूजन आदि का कार्यक्रम किया गया।

इसके साथ ही श्री रामलीला सेवा समिति का भवन जो वर्ष 1910 में निर्मित हुआ था उसका जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों के साथ समाज के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा कराया गया और अब भवन को श्री राम लीला सेवा समिति के सत्संग हॉल के रूप में विकसित किया गया। श्री राम लीला सेवा समिति द्वारा संचालित सत्संग भवन का उद्घाटन वयोवृद्ध समाजसेवी मथुरा प्रसाद गुप्ता एवं महावीर प्रसाद जैन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा सत्संग भवन निर्माण में सहयोग करने वाले तमाम समाजसेवियों एवं कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र एवं फोटो देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के पश्चात मंदिर के सत्संग हाल में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्री राम लीला सेवा समिति के महामंत्री शिव कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया की श्री राम लीला सेवा समिति के इस भवन का निर्माण वर्ष 1910 में हुआ था जिसका जीर्णोद्धार वर्तमान समय में कराया गया है और इसमें समाज के तमाम व्यक्तियों के द्वारा मदद भी की गई है इसी के साथ ही श्री रामलीला सेवा समिति के दशहरा मंदिर के वार्षिकोत्सव का भी कार्यक्रम था जिसमें हवन पूजन आदि किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें राम लखन श्रीवास्तव अनिल अग्रवाल शिव कुमार वर्मा संतोष सिंह मूलचंद गुप्ता प्रदीप जैन सरदार भूपेंद्र सिंह हिमांशु वर्मा दीपू जयसवाल राजेश गुप्ता राजू पटेल आकाश गुप्ता प्रशांत सिंह राजकुमार वर्मा रमेश पोद्दार अंकित गुप्ता गोलू रमेश चंद सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट