
सीतापुर – सेठ रामगुलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज वार्षिक उत्सव के तहत में आयोजित अभ्युत्थानम कार्यक्रम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित एवं पुरस्कार वितरण किया।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के लखनऊ रोड स्थित सेठ रामगुलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज व ट्रस्ट में वार्षिकोत्सव के तहत आयोजित अभ्युत्थानम कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा की असली पहचान करने वाली सिर्फ भाजपा सरकार है, युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जगन्नाथ यात्रियों के लिए चाय बनाने वाला बालक अपनी दृढ़इच्छाशक्ति के बल पर देश का मुखिया बन गया। कोरोना महामारी से भारत के वैज्ञानिकों ने सफल लड़ाई लड़कर पूरे विश्व को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का मान पूरे विश्व में बढ़ रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सीतापुर सांसद राजेश वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन महरोत्रा कार्यक्रम में पहुंचे।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी