
गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने आज नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया। यह निर्माण फरेंदा के पिपरा मौनी में चल रहा था।

मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग महराजगंज एवं ठेकेदार की मिलीभगत से फरेंदा के पिपरा मौनी में अस्वीकृत भूमि पर निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कॉलेज के काम को तुरंत रोकने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही नवनिर्मित राजकीय आईटीआई कॉलेज के अस्वीकृत भूमि पर हो रहे निर्माण की जांच जिलाधिकारी महराजगंज को करने के लिए निर्देश भी दिया है।

इस निर्माण के बाद से ही विवादों का दौर थम नहीं रहा था। समाजवादी पार्टी नेता अमित चौबे ने शिकायत किया था कि पोखरे की जमीन पर राजकीय आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है जो नियम संगत नहीं है।

इसके बाद मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का निरीक्षण करते हुए कोरोनारोधी टीकाकरण के गति को और तेज करने का निर्देश दिया।

टीकाकरण के दौरान डॉक्टरों से सतर्क रहने और टीका लग रहे हर व्यक्ति को ध्यान देने की बात कही।
जनपद के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्कूली शिक्षा को बेहतर करने की भी बात कही।
रिपोर्ट – कार्तिकेय पांडे, महाराजगंज