बाराबंकी: सपा को झटका! कई बार प्रधान रहे दिनेश कुमार भाजपा में हुए शामिल

बाराबंकी: पंचयात चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से चुनावी सरगर्मिया बढ़ती जा रही है वही ऐसे समय मे जनपद के मीरापुर ग्राम पंचायत के निवासी एवं दो बार प्रधान रहे दिनेश कुमार रावत ने भाजपा का दामन थाम कर समाजवादी पार्टी को झटका दे दिया है।

भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी कार्यालय पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत एवम भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव की अगुवाई में सपा नेता दिनेश कुमार रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा में शामिल हुए और भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।

समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश कुमार रावत ने गुरूवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय बाराबंकी पहुंच कर भाजपा सांसद व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भाजपा की सदस्यता ली। प्रधान रह चुके दिनेश रावत ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा ही विकास कर रहीं है जबकि समाजवादी पार्टी एक दूसरे नेताओं को लड़ाने का काम कर रही हैं इसलिए उस पार्टी में रहना कार्यकर्ताओ के हित में नही है, भाजपा में कार्यकर्ताओ का सम्मान व विकास देखकर भाजपा में शामिल हुए है।

इस मौके पर भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत , जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने फूलमाला पहनाकर दिनेश कुमार रावत का स्वागत किया। चूंकि दिनेश रावत के कार्यो से जनता भी काफी प्रभावित है इसलिए मौजूद लोगों ने दिनेश कुमार के भाजपा में शामिल होने के इस फैसले का स्वागत करते हुए दिनेश को बधाईया दी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से दिलीप गुप्ता, जिला पंचायत सिद्धौर तृतीय से प्रत्याशी श्रवण कुमार शुक्ला, मंडल अध्यक्ष कोठी कौशलेंद्र शुक्ला, अरविंद सिंह, आशीष अवस्थी, रामकुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *