
इटावा: भरथना – रमजान महीने के अन्तिम शुक्रवार अलविदा व लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो पर फ्लैग मार्च करते हुए गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी है। इस दौरान अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वाले घुमंतुओं को पुलिस ने जमकर खदेडा और लाठियां फटकार कर लोगो को दौड़ा लिया।
शुक्रवार को रमजान महीने की अलविदा नमाज तथा कोविड-19 के तहत घोषित लाॅकडाउन का पालन कराने तथा बाजार में खुली दुकानों को बन्द कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने एसएसआई जयप्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा, उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण, सतेन्द्र कुमार व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों बालूगंज, सराय रोड, सरोजनी रोड, आजाद रोड, बजाजा लाइन, बालूगंज, सब्जी मंडी, तिलक रोड आदि मुहल्लों में फ्लैग मार्च कर लोगों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के आदेशित किया। फ्लैग मार्च के दौरान अनावश्यक रूप से सडकों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने जमकर खदेडा और सड़क पर लाठियां फटकार कर घुमंतुओं को दौड़ा लिया।
रिपोर्ट- शिवांग तिमोरी,