
बाराबंकी: जनपद के थाना सतरिख क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीजेमऊ में बीती रात चोरों ने मकान में छत के रास्ते जाकर घर में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला।

इस संबंध में विक्रम सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है कि बीती रात को उनके घर पर चोरी हो गई जिसमें कंगन, एक हार, मांग पेटी, झुमकी, पायल, कमर पेटी एवं लगभग ₹40000 की नकदी भी मौजूद थी जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वही विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि इस चोरी का शक गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर है जिस के संबंध में उनके द्वारा पुलिस को सूचना भी दे दी गई है।

विक्रम सिंह ने बताया कि उनके घर पर शादी के बाद गहने आदि रखे हुए थे जिसे चोरों ने मकान की छत पर चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और इस दौरान चोरों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर लिया था सुबह जगने पर घर वालों ने आवाज दी जिस पर ग्राम वासियों के द्वारा दरवाजा खोला गया और तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई जिसके पश्चात से तत्काल सूचना पाकर पुलिस पहुंची एवं पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल प्रारंभ की।

वही इस संबंध में थानाध्यक्ष सतरिख द्वारा बताया गया की प्रकरण के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसके संबंध में जांच की जा रही है वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है तथा शक के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला