बाराबंकी: शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार! अन्य अभियुक्तो की तलाश।

बाराबंकी:थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न लूट/हत्या से सम्बन्धित मोबाइल, 05 हजार नकद सहित एक तमंचा मय दो अदद कारतूस बरामद भी बरामद किया गया है।

आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घटित लूट/हत्या की घटनाओं के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज सिंह के नेतृत्व में लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त संदीप रैदास पुत्र मैकूलाल निवासी गडेउरा बघौली जनपद हरदोई को जैदपुर ओवर ब्रिज के पास थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न स्थानों पर की गयी लूट/हत्या से सम्बन्धित मोबाइल व नकद रुपये तथा एक तमंचा मय दो अदद कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-459/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त संदीप द्वारा पूछताछ में जनपद बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत 03 लूट/हत्या की घटनाएं स्वीकार की गयी हैं। जिनका विवरण निम्नवत् है जिनमे पहली घटना दिनांक 24.04.2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एस्सार पेट्रोल पम्प के सामने सिद्धार्थनगर-हमीरपुर जा रहे ट्रेलर ट्रक यूपी 53 इटी 6027 के चालक सुमित गुप्ता पुत्र जयराम गुप्ता निवासी धरमौली थाना श्यामदेवररुवा जनपद महाराजगंज से रुपये व मोबाइल छीने थे, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 429/2021 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत है।

वही दूसरी घटना दिनांक 07/08.05.2021 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वादीनगर कट के पास पूनम प्रोडक्ट कम्पनी का माल सब्जी मसाला के पैकटों की सप्लाई कर वाराणसी से कानपुर वापस जा रहे गाड़ी के चालक अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र संतराम विश्वकर्मा निवासी दादानगर फैक्ट्री एरिया थाना गोविन्दनगर जनपद कानपुर नगर से रुपये छीने थे, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 458/2021 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत है।

तीसरी घटना दिनांक 21.01.2021 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अयोध्या-बाराबंकी हाइवे पर मजीठा के पास, लाइन्स लखनऊ से मुर्गा दाना लोड करके गोण्डा के लिये जा रहे ट्रक नम्बर UP 43 T 0833 के ट्रक चालक राजाराम पुत्र मुक्तनाथ ओझा निवासी छतई पुरवा थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को लूटने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी गयी। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 107/2021 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत है।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त संदीप से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उन लोगों का एक गैंग है जिसमें वह अपने 04-05 साथियों के साथ मिलकर बुलेरो व मारुती से लखनऊ, अयोध्या, सीतापुर व उन्नाव राजमार्गों पर रात्रि में ढाबों व पेट्रोल पम्प पर खड़े होकर गाडियों की रेकी करते है और उसके उपरान्त मौका देखकर खड़ी गाडियों में सो रहे ड्राइवरों/खलासियों को बंधक बनाकर अन्यत्र ले जाकर मौके के अनुसार छोड़ देते है। यह लोग गाड़ी से बैट्ररी, मोबाइल व नकद रुपये आदि लूट लेते है तथा ड्राइवर या खलासी द्वारा अगर विरोध किया जाता है तो हम लोग उसे मार देते है। उपरोक्त पंजीकृत मुकदमें में अभियुक्त सुशील पुत्र रंगीलाल कंजड़ निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा है।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *