
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाने के शासन से निर्धारित की गई तिथियों में भरथना विकास खण्ड की कुल 63 ग्राम पंचायतों में से 25 मई को 21 व 26 मई को 1 ग्राम नवनिर्वाचित प्रधान समेत कुल 22 ग्राम प्रधान आॅनलाइन व्यवस्था के माध्यम से पद और गोपनीयता की शपथ लेगें।

उक्त आशय की जानकारी भरथना के खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार 25 मई को 21 ग्राम पंचायतों विरारी, आलमपुर विवौली, कन्धेसी पचार, सीहपुर, कुतुबपुर, जैतूपुर ख्वाजगी, मंगूपुर, मुरैथा, सैंफी, सालिमपुर, कुर्रा, अदलीपुर, बेर, तुरैया, लखनपुर पचार, पालीकलां, पालीखुर्द, लहरोई, गंसरा, ढकपुरा व थरी ग्राम पंचायत समेत कुल 21 प्रधानों को कल मंगलवार को और इसके दूसरे दिन बुधवार 26 मई को इकलौती ग्राम पंचायत मल्हौसी के ग्राम प्रधान समेत कुल 22 ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में स्वयं के मोबाइल,लैपटाॅप,कम्प्यूटर के माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें।
जिन्हें कुंअरा स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय से खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा द्वारा आनलाइन शपथ दिलायी जायेगी। वहीं एडीओ (पंचायत) इम्त्याज अख्तर ने बताया कि शेष ग्राम पंचायतों में एक-तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचित नही होने के कारण उनके प्रधानों की शपथ सदस्य निर्वाचन के उपरान्त करायी जायेगी।
रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,