अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़े कार्यकर्ता: रामचन्द्र कनौजिया।

◆बूथ कमेटियों को सक्रिय एवं मजबूत बनाने पर जोर।

◆ मसौली मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

बाराबंकी। प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया ने कहा कि  बूथ कमेटियों को सक्रिय करने पर जोर दिया जाना चाहिए क्योंकि मजबूत बूथ के बल पर ही विधानसभा के चुनाव मे भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी।

सोमवार को मसौली मण्डल की कार्यसमिति की बैठक में  प्रदेश मंत्री बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होने कार्यसमिति के सदस्यों से अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने का आह्वाहन करते हुए कहा कि सम्पर्क और संवाद बढ़ाना होगा।समाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए पार्टी मे सभी वर्गो के लोगों को तरजीह दी जा रही है।उन्होने सक्षम मण्डल अध्यक्ष को रेखांकित करते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों को कर्तव्य का बोध भी कराया।

भाजपा को कैडर आधारित पार्टी बताते हुए निर्णय लेने में सामूहिकता पर जोर दिया।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्तोष सिंह ने  संगठन की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की।बताया कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।मण्डल प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।मडल अध्यक्ष विनीत वर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।संचालन सतीश विश्वकर्मा ने किया।

इस अवसर पर विजय आनंद बाजपेई, डीडीसी राम सिंह वर्मा,दिनेश रावत,सोनिया रावत,स्वराज सौरभ,प्रशांत मिश्रा, राजकुमार सोनी,रंजीत वर्मा, रामलखन,रमेश रावत,दीनबन्धु वर्मा मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *