
◆ धरा को हरा भरा बनाने के लिए हरियाली मुहिम चला रहा फाउंडेशन
◆पौधरोपण जागरूकता हेतु निःशुल्क उपलब्ध करा रहे पौधे
बाराबंकी: सनातन योग फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही हरियाली मुहिम में आज सनातन योग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने वट वृक्ष रोपित किया, पवन गुप्ता अब तक सकड़ों पौधे लगा चुके हैं जिस कारण सनातन योग फाउंडेशन ने उनके प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
सनातन योग फाउंडेशन के संस्थापक गुरु संदीपन ने बताया कि वर्षा ऋतु में पौधे लगाना बिल्कुल सही है इस ऋतु में लगाए गए पौधों को पूरी मजबूती मिल जाती है और उनमें वृद्धि भी तेजी से होती है। वृक्ष का जीवन में कितना अधिक महत्व है यदि इस धरा पर रहकर नही समझ पाए तो निश्चित आपको आने वाली पीढ़ी का तनिक भी ख्याल नही है।
उन्होंने कहा जैसे बीते कुछ महीने पहले कोरॉना के कठिन काल में ऑक्सीजन की कमी से वृक्षों का महत्व समझ आया था उस जागृति को जाने न दो।
उन्होंने खासकर युवाओ का आवाहन करते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखरेख भी करें।
वृक्ष हमारे लिए जीवनदायनी है इनकी सुरक्षा करें,जीवन को खुशहाल बनाएं और इस प्रयास में वह सनातन योग फाउंडेशन से निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह