स्कीम के तहत होगा मिनी आईटीआई का स्थानांतरण! प्रस्ताव आमंत्रित

बाराबंकी: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाराबंकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत जनपद के चार मिनी आईटीआई को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में निदेशक, यू पी एम वी टी के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुरूप जनपद स्तर से प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके तहत मिनी आईटीआई योजना से आच्छादित किए जाने के संबंध में जनपद के फौकानिया या उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त ऐसे सभी अनुदानित या गैर अनुदानित मदरसे पात्र होंगे,जिनकी मान्यता के तीन वर्ष पूर्ण हो गए हों और जो योजनान्तर्गत मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुरूप अन्य शर्तें यथा – मदरसे की भूमि,भवन और कक्ष की माप आदि को भी पूरी करते हों तथा मदरसे में कोई प्रबंधकीय विवाद न हो।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने आगे बताया कि जनपद के ऐसे सभी मदरसे जो उक्त मिनी आईटीआई योजना के मानक और शर्तों को पूरा करते हों और इसे संचालित करने के इच्छुक हों,वे अपने प्रबंधक के माध्यम से संबंधित निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव,एक सप्ताह के भीतर, विकास भवन बाराबंकी के कक्ष संख्या 315-316,तृतीय तल में किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *