प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई योगी आदित्यनाथ सरकार के छह मंत्री पिछले दो दिनों में इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन यह सब कुछ एक रणनीति के तहत हो रहा है।
इसी के साथ आज मंत्रिमंडल विस्तार होना है 24 नए मंत्री शपथ लेंगे 6 कैबिनेट, 6 स्वतन्त्र प्रभार और 12 राज्य मंत्री होंगे। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्या के विभाग में भी बदलाव होगा और यह भी संभावना जताई जा रही है, सरकार में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।
दरअसल योगी सरकार 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है। इसी के दृष्टिगत नेताओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मंत्री बनने का मौका दिया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में भाजपा की पकड़ मजबूत हो सके और पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में भी आगे बढ़ने के अवसरों और प्रतिनिधित्व को लेकर संतोष और उत्साह बना रहे।
रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा