प्याज की बढ़ती कीमत ने पूरे देश मे हाहाकार मचा दिया है, लोगो के किचन का जायका पूरी तरह से बिगड़ चुका है।
इसी तरह गोरखपुर के बाजारों में 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। और जिस तेजी से प्याज के दाम बढ़ रहे है,उससे लगता है जल्द ही यह दोहरा शतक लगा देगी। इसी बढ़ते दाम को देखते हुए गोरखपुर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने गोरखपुर के शास्त्री चौराहे पर प्रदर्शन किया।आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए उन्होंने गले में प्याज की माला पहन रखी थी।
तख्तियों में सरकार विरोधी नारेबाजी लिखी थी, ‘जनता प्याज के आंसू रोए, सरकार चैन से सोए।’वही इसके साथ एक पोस्टर जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह प्याज लेकर भाग रहे है और जनता उनके पीछे दौड़ रही है।
रिपोर्ट – मनोज कुमार,गोरखपुर