#Gorakhpur #CAA यानी नागरिक संसोधन कानून को लेकर शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक।

गोरखपुर-नागरिक संसोधन बिल दोनो सदनों से पास होने के पूरे देश मे अस्थिरिता का माहौल बन गया है,इस बिल के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गए है,पुलिस प्रसाशन को हालात सम्भालने के कड़ी मस्कत करनी पड़ रही है,गोरखपुर में ऐसे हालात पैदा न होने पाए इसके लिए गोरखपुर जिला प्रसाशन लगातार शहर के हर वर्ग के लोगो और बुद्धिजीवियों के साथ लगातर बैठक कर रही है।

आज इसी क्रम जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक की गयी । जिसमें हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया गया कि नागरिकता संशोधन कानून से दोनों समुदाय के भारतीय नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है व सभी समुदाय के लोगों से शान्ति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर व पुलिस अधीक्षक नगर सहित मस्जिदों के इमाम, मुतवल्ली तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कमेटी के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट – मनोज कुमार, गोरखपुर।