#Hardoi महिलाओं के साथ बढ़ता अपराध, 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, फिर हत्या! आरोपी गिरफ्तार। THE INDIAN OPINION

हरदोई के सुरसा थाना इलाके में शराब के नशे में एक युवक इतना हैवान बन गया कि उसने 8 साल की बालिका को चाउमीन खिलाने के बहाने ले जा करके उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया और कहीं राज पास ना हो जाए इसलिए रात में ही उसका गला दबा करके उसको मौत की नींद सुला दिया।

बालिका के शव को मंदिर के पास फेंककर युवक फरार हो गया पुलिस के सामने ब्लाइंड मर्डर के खुलासे की चुनौती थी लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में ही इसका खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-आलोक मिश्र