इलाहाबाद में कैश वैन से 1 करोड़ 60 लाख चोरी का मामला सामने आया है दरअसल सीस कम्पनी एसबीआई के एटीएम में कैश डालने का काम करती है।
आज रेलवे स्टेशन के बाहर एटीएम में जब पैसा डालने के बाद लीडर रोड पर एटीएम में पैसा डालने गये तो पूरा कैश बॉक्स ही गाड़ी से गायब था। कैश बॉक्स में 1 करोड़ 60 लाख रुपये रखे थे बॉक्स गायब होने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचे और वैन में गार्ड और कमानी के लोगो से पूछताछ की, लेकिन बॉक्स गाड़ी से कैसे गायब हुआ इसका पता साफ साफ कोई नही बता पा रहा है।
हालांकि दो गार्ड और दो कंपनी के लोगो के होने के बावजूद कैश बॉक्स गाड़ी से कहा गया ये रहस्य बना हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल गाड़ी में बैठे लोगों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है लेकिन चोरी गए इतनी बड़ी रकम का अभी कोई सुराग नही मिल सका है ।
रिपोर्ट – मो. अफज़ाल, प्रयागराज