निर्बलों का सहारा “प्रभु जी की रसोई” कमिश्नर अटल राय ने दिया,सहयोग का भरोसा!

द इंडियन ओपिनियन


सहारनपुर: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ 9 अगस्त 2017 से शुरू होकर प्रतिदिन सैकड़ो निर्धनों निर्बल देशवासियों को भोजन सेवा उपलब्ध कराने वाली सहारनपुर की “लोक कल्याण समिति” ने मानवता और राष्ट्रभक्ति का एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसका अनुसरण सभी जनपदों में होना चाहिए।

सहारनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी शीतल टंडन के द्वारा अपने प्रमुख सहयोगी डॉ अजय कुमार सिंह, दिनेश सेठी, कर्नल संजय, मुरली खन्ना, कृष्ण लाल मीणा, समेत कई समाजसेवियों को एकजुट करके लोक लोक कल्याण समिति का गठन किया। प्रारंभ से ही सहारनपुर मंडल के मंडलआयुक्त इस समिति के मुख्य संरक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक इस समिति के संरक्षक जिला अधिकारी सहारनपुर समिति के अध्यक्ष एवं एसएसपी सीडीओ और नगर आयुक्त उपाध्यक्ष होते हैं इसके अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट संयोजक मुख्य कोषाधिकारी कोषाध्यक्ष और स्वयं शीतल टंडन जी इस समिति के सचिव के रूप में नर सेवा नारायण सेवा का अभियान चला रहे हैं।

कोरोना संकट के दौरान भी प्रभु जी की रसोई के द्वारा सहारनपुर में लाखों लोगों को भोजन और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई इसके अलावा अलग-अलग अवसरों पर प्रभु जी की रसोई और लोक कल्याण समिति के कार्यकर्ता शीतल टंडन जी के नेतृत्व में सेवा धर्म निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।


रविवार को सहारनपुर मंडल के आयुक्त श्री अटल राय ने प्रभु जी की रसोई के आयोजन स्थल पर पहुंचकर समिति से जुड़े कई समाजसेवियों को उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया समिति से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी गले लगा कर अपना स्नेह प्रदान किया और यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा समिति को हर प्रकार का आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। अपने संबोधन में श्री अटल राय ने लोक कल्याण समिति के द्वारा संचालित प्रभु जी की रसोई व अन्य समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि “देश और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले लोग हमारे समाज की महत्वपूर्ण धरोहर है और ऐसे लोगों को हर प्रकार से सहयोग उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है” उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जताई की समिति हर घर तिरंगा अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कमिश्नर अटल राय ने अपने हाथों से गरीब निर्धन जनों को भोजन वितरण किया और भविष्य में होने वाले ऐसे आयोजनों में भी अपनी भागीदारी का आश्वासन प्रदान किया।

कार्यक्रम के अवसर पर सचिव शीतल टंडन पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल समाजसेवी जय नाथ शर्मा और महेंद्र सचदेवा समेत जनपद के अनेक प्रतिष्ठित जन उपलब्ध रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *