

रिपोर्ट- राहुल तिवारी,
इटावा- जनपद इटावा में 40 दिन से लापता एक व्यक्ति का शव एक खेत से कंकाल के रूप में बरामद किया गया है वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि महिपाल नाम का एक व्यक्ति भरथना क्षेत्र के ग्राम सरैया का रहने वाला है, जो कि 40 दिन से लापता था जिसकी गुमशुदी के सम्बंध में रिपोर्ट परिजनों द्वारा 19 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी। तब से ही पुलिस और परिजन महिपाल की तलाश कर रहे थे वहीं परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट में 4 लोगों के नाम दर्शाए गए थे जिसके बाद पुलिस ने चारों लोगों से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि हमने महिपाल की हत्या कर उसके शव को एक खेत के किनारे गड्ढे में दफना दिया है।

जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से महिपाल के शव को बरामद किया इस मामले में क्षेत्र अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिपाल के साथ एक महिला का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसकी वजह से महिला के परिजनों ने महिला के साथ मिलकर महिपाल को मौत के घाट उतार दिया है इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है वही सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाही की जा रही है।