डीएम की निगरानी में बन रही बाराबंकी की सड़कें, सांसद व अध्यक्ष (प्रति०)ने किया निरीक्षण!

लंबे समय से खराब बाराबंकी शहर की सड़कों के दिन अब बेहतर हो रहे हैं लगभग दो करोड़ 65 लाख बाराबंकी शहर की सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत की जा रही है हॉट मिक्स प्लांट के जरिए सड़कों पर लेपन का कार्य हो रहा है।

खराब सड़कों की वजह से बाराबंकी के लोग काफी समय से परेशान थे और कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर मुहिम भी चलाई थी।

द इंडियन ओपिनियन ने भी बाराबंकी की खराब सड़कों की खबर दिखाई थी। बाराबंकी के डीएम डॉक्टर आदर्श नगर पालिका में सड़क निर्माण और सफाई संबंधी कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी को फटकार भी लगाई थी और डीएम की कार्रवाई से पिछले दिनों अधिशासी अधिकारी का तबादला हो गया था।

डीएम डॉ आदर्श की पहल पर बाराबंकी जिला मुख्यालय नवाबगंज तहसील के उप जिलाधिकारी अभय पांडे को नगर पालिका नवाबगंज का कार्यभार शासन के द्वारा दिया गया है अब उपजिलाधिकारी के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी के रूप में बाराबंकी शहर के सुनियोजित विकास का दायित्व भी निभा रहे हैं।

चेयरमैन शशि श्रीवास्तव के पति पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव बाराबंकी शहर के विकास को लेकर गंभीर होने की बात कहते हैं। उनके मुताबिक कई महीनों से नगर पालिका के द्वारा खराब सड़कों को लेकर टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही थी बजट की कमी और सरकारी औपचारिकताओं के चलते काम में कुछ देरी हुई लेकिन अब उच्च गुणवत्ता के साथ हॉट मिक्स प्लांट के जरिए यह सड़कें बनाई जा रही है।

बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत और चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने स्वयं भी शहर में भ्रमण करके सड़क निर्माण का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया

आने वाले समय में बाराबंकी नगर के निकट स्थित विस्तार क्षेत्रों में भी नगरपालिका के द्वारा इंटरलॉकिंग मार्ग नाली नाला और रोड लाइट के कार्य कराए जाएंगे।

रिपोर्ट – ब्यूरो बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *