बलरामपुर :- भाजपा विधायक पर मतगणना प्रभावित करने का आरोप, जानें क्या है मामला।

बलरामपुर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना को लेकर बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि बीजेपी विधायक शैलू सिंह ने मतगणना को प्रभावित करने और अपनी भाभी निर्दलीय प्रत्याशी रेनू सिंह को जबरन चुनाव जिताने के लिए गैंसडी मतगणना स्थल पर विवाद और मारपीट किया।

कौन कौन लड़ रहा है चुनाव :-

मामला बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 10 पिपरहवा बिशुनपुर जुड़ा हुआ है। यहां से भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू की भाभी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी रेनू सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। जबकि इसी क्षेत्र से सपा समर्थित प्रत्याशी नूतन सिंह चुनाव लड़ रही हैं।

क्या लगा है आरोप :-

नूतन सिंह के पति आनंद सिंह उर्फ अन्नू ने आरोप लगाया है कि सोमवार के तड़के गैसड़ी के बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद नूतन सिंह के एजेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें मतदान स्थल से भगा दिया। आरोप लगाया है कि विधायक और उनके समर्थक काफी देर तक मतगणना स्थल पर विवाद करते रहे इस दौरान उन्होंने अपनी भाभी रेनू सिंह के पक्ष में मतगणना को प्रभावित किया।

मतगणना निरस्त करवाने की मांग :-

प्रत्याशी के पति आनंद सिंह ने जिलाधिकारी, राज्य चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारियों को पत्र लिखते हुए यह मांग भी की है कि मौजूदा समय में चल रही मतगणना को निरस्त करवाया जाए और दोबारा किसी अन्य जगह आला अधिकारियों के निगरानी में निष्पक्ष तरीके से फिर से पिपराहा बिशुनपुर की मतगणना करवाई जाए।

क्या बोली जिलाधिकारी श्रुति :-

मतगणना स्थल पर हुए विवाद की सूचना पर डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम श्रुति ने बताया की मतगणना स्थल पर विवाद की सूचना मिली थी लेकिन किसी ने भी मतगणना प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया। उन्होंने कहा कि विवाद करने वालों को तत्काल यहां से हटा दिया गया था। डीएम ने कहा की मतगणना की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और शीघ्र ही यह प्रक्रिया संपूर्ण कर ली जाएगी।

रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ, बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *