
बाराबंकी। जनपद में मोबाइल एवं अन्य कीमती वस्तुओं की रेकी कर लूट का अंजाम देने वाले एक गिरोह और उसका मुखिया पुलिस के हत्थे चढ़ा है यह गिरोह अन्य जनपदों में भी अपने पैर पसारे हुए था और वहां भी बड़ी-बड़ी लूट को अंजाम दे रहा था।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को लालपुर मोड़ थाना असन्द्रा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी के कुल 13 अदद मोबाइल फोन, एक तमंचा व मोटसाइकिल बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना असन्द्रा पर मु0अ0स0-77/21 धारा 41/411/413/414/ 420/467/468/ 471 भादवि व मु0अ0सं0-78/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
मुख्य अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रास्ते पर चलने वाले लोगों से सुनसान स्थान देखकर मोबाइल व पर्स छीन लेते है इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों से भी मौका देखकर मोबाइल व पर्स चुराते है । हम लोग हीरो मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट बदल-बदलकर घटनाएं करते है ताकि नम्बर प्लेट से पकड़े न जाय । मेरा साथी अवधेश घटना से पहले आने-जाने वालों की रेकी करता है । किसी एक स्थान पर घटना कारित के बाद दूसरी घटना के लिए अन्य मार्गों को चिन्हित करते हैं, इस तरह हम लोग पकड़े जाने के डर से स्थान बदल-बदलकर मोबाइल व पर्स छीनते है । हम लोग जनपद बाराबंकी के अलावा अयोध्या, अमेठी व रायबरेली में भी मोबाइल छीने है और छीने हुए मोबाइलों को कम दाम में बेच कर आपस में पैसा बांट लेते है ।
अभियुक्त के पास से बरामद मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर का नम्बर-UP32 AQ 8909 चेक किया गया तो यह एक स्कूटी का नम्बर है जो किसी अन्य के नाम से है । इस मोटर साइकिल का इंजन नम्बर आगे से मिटा दिया गया है । अभियुक्तगण का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी है जो लूट की घटनाएं कारित करते है, इनके विरूद्ध थाना असन्द्रा पर मु.अ.सं. 76/21 धारा 392 भादवि तथा थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0सं0-62/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगण द्वारा एक MI मोबाइल दिनांक 28.2.21 को शाम को देवीगंज से, वीवो व टेक्नो कम्पनी के दो मोबाइल फोन लगभग 1 माह पहले भानमऊ व भिटरिया से, एक रेडमी फोन 03 माह पूर्व भिटरिया से, एक रेडमी फोन ग्राम मेऊरा थाना मवई जनपद अयोध्या से, एक वीवो फोन करीब 15 दिन पूर्व नई सड़क के पास से, एक मोबाइल फोन करीब 03 दिन पहले उधौली सफदरगंज मार्ग से, एक रेडमी फोन करीब 20 दिन पूर्व मवई-रौनाही हाईवे पर, एक रियल-मी करीब 10 दिन पूर्व इब्राहिमाबाद पुल के पास से, एक MI फोन करीब 07 दिन पूर्व बहरैला थाना रामसनेहीघाट से छीना था तथा एक सैमसंग जे-2 करीब 11 माह पूर्व गोपालपुर एक बारात से व एक रेडमी फोन करीब 07 दिन पूर्व मवई अयोध्या से दुकान में लगे चार्जिग के दौरान, एक सैमसंग जे-7 फोन ग्राम टेमा थाना रामसनेहीघाट से घर में चार्जिंग के दौरान चोरी किया गया ।
या गिरोह बड़ी चालाकी से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था एवं लूट की घटना करने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए दूसरा रास्ता चुनता था जिससे यह लोग पुलिस की पकड़ में ना आ सके। हां लगी पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी प्रस्तावित कर दी है।
जनपद बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट