
बाराबंकी: जनपद का ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई अपरिचित हो खासकर शिक्षा के मामले में बात की जाए तो शिवराम सिंह का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है शिवराम सिंह विगत 40 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं और कई गरीब एवं मजदूरों का सहारा बनकर उनके शिक्षण की व्यवस्था कराई जिसकी वजह से आज उनके कई छात्र कई ऊंचे मुकामो पर बैठे हुए हैं।
बाराबंकी में शिवराम सिंह यादव आवासीय रामसेवक विद्यालय का संचालन कर रहे थे और यह जिले का एक ऐसा विद्यालय था जहां पर छात्र शिक्षा के साथ-साथ आवास की सुविधा भी प्राप्त कर रहे थे शिवराम सिंह का नाम शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन का पालन कराने के लिए जाना जाता था।
विगत कुछ दिनों से शिवराम सिंह यादव की तबीयत खराब चल रही थी एवं उनका इलाज चल रहा था दो दिवस पूर्व उनकी तबीयत में ज्यादा उतार-चढ़ाव आया जिसके बाद उनके पुत्र उन्हें अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही बाराबंकी में शोक की लहर दौड़ गई और शिक्षा के क्षेत्र में जगमगाता हुआ एक सितारा हमेशा के लिए शांत हो गया। शिवराम सिंह की मृत्यु के उपरांत उनकी अंत्येष्टि विद्यालय परिसर के नजदीक की गयी।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा