लखनऊ: अवध शिल्पग्राम में तेजी से बन रहा कोविड-19 हॉस्पिटल, ऑक्सीजन आईसीयू के इंतजाम में जुटा डीआरडीओ

लखनऊ – अवध शिल्पग्राम में तेजी से बन रहा अस्पताल, ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू के इंतजाम में जुटा डीआरडीओ।
आपको बता दें शहर में जब एक-एक बेड के लिए कोरोना संक्रमित रोगी भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डीआरडीओ भी तेजी से अवध शिल्पग्राम में कोविड के अस्पताल बनाने में जुटा है।


डीआरडीओ की देश के कई शहरों में आई टीम बेड बनाने तथा उसमें ऑक्सीजन की सुविधा देने में जुट गया है। डीआरडीओ अवध शिल्पग्राम में 300 बेड का कोविड केयर अस्पताल बना रहा है। ऐसे में डीआरडीओ ने अवध शिल्पग्राम के प्रेक्षागृह में ऑक्सीजन वाले लेबल टू श्रेणी के वार्डो से ब्लॉक को बनाना शुरू कर दिया है।

जबकि उसके आसपास बने पक्के कमरों को आईसीयू में तब्दील किया जाएगा। डीआरडीओ के अधिकारियों के मुताबिक वैसे तो दिल्ली वाला अस्पताल 7 दिनों में तैयार हो गया था। लेकिन लखनऊ में ब्लॉक का निर्माण और फिर बाहर से ऑक्सीजन वेंटीलेटर के लिए कई एजेंसियों से संपर्क किया गया है।


पहले चरण में होल्डिंग एरिया सहित सभी ब्लॉकों के निर्माण का काम 3 से 4 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बेड में आईसीयू और ऑक्सीजन उपकरणों का असेंबल किया जाएगा। यह काम होते ही एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम का टैरर होगा।

इस बीच लखनऊ के इस अस्पताल के नोडल अधिकारियों को भी नामित कर लिया जाएगा। कोरोना संक्रमित रोगियों की भर्ती से लेकर उनके उपचार और डिस्चार्ज को लेकर भी गाइड लाइन बन रही है। 2 से 3 दिनों में इसे भी तैयार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *