
हरदोई के बिलग्राम इलाके के मक्कूपुर कटरी बिछोहिया आदि गांवों में बाढ़ कटान रोकने के चल रहे कामों का स्थलीय निरीक्षण करने जलशक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह पहुंचे।उन्होंने स्टीमर में बैठक प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया और बचाव राहत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहाकि एक समय था कि यह काम कब हो जाते थे पता नही चलता था लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में जो काम हो रहा वह जमीन पर दिखता है।

कहाकि पिछले तीन साल में धाराओं को मेन धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा ताकि गांव के लोग उनकी जमीन प्रभावित न हो और लोगों को बाढ़ से भय न लगे।उन्होंने कहाकि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आसू के प्रयास रंग लाये है।काम जनता और जनप्रतिनिधि देखें।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट