अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सैकड़ों युवाओं ने जिला अध्यक्ष हफीज अयाज की अध्यक्षता में थामा समाजवादी पार्टी का दामन जानिए क्या कहा पूर्व कैबिनेट मंत्री, अरविंद सिंह गोप विधायक सुरेश यादव

बाराबंकी सपा कार्यालय मासिक बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों युवाओं ने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हाफिज आयाज की अध्यक्षता में शिवा वर्मा जेसीबी की अगुवाई में रिजवान संजय के संचालन में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की!

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। देश की उन्नति युवा शक्ति पर निर्भर करती है। युवा शक्ति समाज को सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है!

इस अवसर पर सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने कहा  युवा देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। किसी भी देश की तरक्की में युवाओं का योगदान होता है। क्योंकि युवा में वायु जितनी ताकत होती है, क्योंकि युवा को उल्टा पढ़े तो वह वायु बन जाता है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  छोड़कर  समाजवादी  की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से शिवा वर्मा जेसीबी, राहुल राज भारती ,मोनू रावत ,अभय राजवंशी, ओम ठाकुर ,राहुल रावत, विनीत वर्मा ,वासु चौधरी ,मोहन यादव, राहुल कश्यप ,अभिषेक मिश्रा आदि सैकड़ों युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की!

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश यादव राजू, राम गोपाल रावत, अनिल यादव ,रामनाथ मौर्य ,अजय वर्मा बबलू, आशीष सिंह आर्यन, हुमायूं नईम खान ,नसीम कीर्ति ,राम चंद्र मिश्रा, प्रीतम वर्मा , किदवई  ,राममिलन  यादव ,नसीम गुड्डू, कामता यादव ,करुणेश द्विवेदी के डी, शकील सिद्दीकी ,वीरेंद्र मौर्य, ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,पूजा सिंह ,यशवंत यादव, इंद्रेश प्रताप सिंह , आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!