

रिपोर्ट – आनन्द मिश्रा,
500 वर्षों से भी अधिक समय के बाद अयोध्या नगरी में भगवान राम के भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण होगा ,जिसे विदेशी आक्रमणकारियों के द्वारा तोड़ दिया गया थाl सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह सत्य और अधिक प्रमाणित और प्रतिस्थापित हो गया हैl देश के शीर्ष धर्म आचार्यों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के भव्य मंदिर का 5 अगस्त को शिलान्यास करेंगे l

जानिए क्या है प्रधानमंत्री का मिनट 2 मिनट
अयोध्या में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम,
अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास,
5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान,
9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान,
10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग,
10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान,
11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग,
11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन,
12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम,
10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन – पूजन,
12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण,
12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ,
12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना,
2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान,
2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर।