बाराबंकी। हरख ब्लाक के बाबा संत कवि बाबा बैजनाथ महाविद्यालय के सामने एक शिक्षण संस्थान इंडियन स्टूडेंट न पाॅवर की बैठक आयोजित हुई।जिसमें संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने युवा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य शिक्षित समाज का निर्माण करना है। चूंकि शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज का निर्माण कर सकता है।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। युवा छात्रों में ही इस कार्य को पूरा करने की क्षमता भी है। परन्तु आज छात्रों को विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा बनाए गए। युवा वर्ग व छात्र संगठनों के द्वारा उनको राजनैतिक गतिविधियों में शामिल होकर उनके छात्र जीवन तथा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वे अपने उद्देश्य से भटक कर राजनैतिक दलों की भीड़ बढ़ाने कर कार्य करने लगे हैं।
इस बैठक में संयोजक हरख ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शादाब ने बताया की संगठन हर तरह से गरीब तथा अधिकारों से वंचित छात्रों की मदद के लिए हर समय तैयार है। तथा विशेष रूप से ऐसे छात्रों के लिए ही संगठन संचालित हो रहा है। आईएसपी के सभी उद्देश्यों को प्रत्येक छात्र तक पहुंचा कर उन्हे संगठन से जोड़ा जा रहा है। और प्रदेश कार्यसमिति तथा जिला कार्यसमित के निर्देशन में हरख ब्लॉक की टीम का गठन हुआ। जिसमें हादी खान को उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन को महासचिव अनुज प्रताप वर्मा आसिफ को सचिव नीरज शिवा को संयोजक आकाश शैलेंद्र अमन को ब्लॉक संयोजक हरख बनाया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला महासचिव विपिन वर्मा संगठन मंत्री अविनाश वर्मा, सचिव अहिंषक, आशुतोष, महामंत्री आशीष आर के, शिवम कनौजिया, सचिन कुमार, नाजिम,अस्मित समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा