*इटावा- विश्व रेडक्रास दिवस पर जिलाधिकारी/ अध्यक्ष रेडक्रास सेासायटी जे. बी. सिंह के द्वारा जिला अस्पताल इटावा के मरीजों को फलों का वितरण किया गया।*

इटावा के जिलाधिकारी व अध्यक्ष- भारतीय रेडक्रास सोसायटी जे.बी. सिंह के द्वारा पीड़ितों को फलों का वितरण करते हुये मरीजों के हाल जानते हुये कहा कि, ‘‘विश्व रेडक्रास डे’’ मनुष्य की पीड़ा को कम करने और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मनाया जाता है।
रेडक्रास सोसायटी ने सर्वप्रथम प्रथम विश्व युद्ध व द्वितीय विश्व युद्ध में घायल सैनिकों व नागरिकों की सेवा करने के लिये बनाई गई। 

 डाॅ. के.के. सक्सेना ‘‘चेयरमैन’ रेडक्रास सोसायटी इटावा के रेडक्रास डे पर प्रकाश डालते हुये कहा, कि यह दिवस रेडक्रास के संस्थापक और शान्ति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता ‘‘जीन हेलरी डयूनँट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 

 विजय शंकर वर्मा ‘‘कोषाध्यक्ष’’ ‘‘रेडक्रास सोसायटी एवं एच.आर. मित्तल‘‘कोडिनेटर ‘‘रेडक्रास सोसायटी इटावा ने ‘‘रेडक्रास के मतलब पर चर्चा की। 

 ‘‘रेडक्रास सोसायटी’’ के अभय, मनोज, व नूतन मिश्रा,‘‘समाज उत्थान समिति’’ के  डा. मधुलिका (बी.डी.एस) डॅा.मोहित (बी.डी.एस)रमेश चन्द्र (प्र.अ.) अनिल कुमार(इ.प्र.अ.) संजीव कुमार शाक्य(स.अ.) अशोक यादव(प्र.अ.) अजय अग्रवाल की उपस्थित सराहनीय रही। 

जिला अस्पताल से डाॅ. पी के गुप्ता (इंचार्ज सीएमएस) डा. अशोक जाटव (सी एमएस-महिला) डा. विष्णु महलोत्रा (आर्थोंसर्जन) डा. निखलेश, जे. एन वर्मा, जी एस पाल, विजय गोयल, एस के वर्मा, परवेज, देवेन्द्र सिंह, श्रीमती मनोज कुमारी की देखरेख में विश्व ‘‘रेडक्रास डे सम्पन्न हुआ 

 कार्यक्रम संयोजक-‘‘हरीशंकर पटेल’’-सदस्य/हेल्थ कमेटी-‘‘रेडक्रास सोसायटी ने आये हुए  समस्त अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। 

इटावा से रवि कुमार की रिपोर्ट