. इटावा- होली पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल समेत समर्थकों ने खेली होली ।


इटावा मैं होली खेलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल एक साथ मंच पर दिखे । चाचा को देखते हुए अखिलेश यादव ने चाचा के छुए पैर ,शिवपाल ने दिया आशीर्वाद जिससे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी अखिलेश यादव ने फूलों की होली खेली वही अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश वासियो की होली की बधाई दी। इस मौके पर सपा समर्थको की होली की खुशी और दोगुनी हो गई । परिवार में चाचा भतीजे के बीच चली आ रही कलह के बाद यह सैफई वासियो के लिए पहला मौका था जब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह खुशी के मौके पर एक साथ नज़र आये ।