उन्नाव की मशहूर महिला समाजसेवी शोमिल शर्मा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की मौजूदगी में ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता


देश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता व केंद्रीय ब्राम्हण माह सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद की रहने वाली शोमिल शर्मा ने भाजपा की सदस्यता प्रदेश कार्यालय भारतीय जनता पार्टी में ग्रहण की इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने उन्हें बी जे पी की पट्टिका प्रदान कर सदस्यता दी व पार्टी की जिम्मेदारियों से अवगत कराया इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि शोमिल जी के आने से पूरे सामाजिक क्षेत्रों विशेषकर उत्तर प्रदेश में पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी व इनकी सदस्यता पार्टी को सम्बल प्रदान करेगी।

विदित हो शोमिल शर्मा बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं एवं विधि में डिग्री लेने के बाद कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रही हैं व छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी एस राठौड़, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, सांसद राजेश वर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, पार्टी प्रवक्ता चन्द्र मोहन उपस्थित रहे, उन्नाव से सहयोगियों में युवा समाजसेवी मनीष सिंह सेंगर, उन्नाव मीडिया प्रभारी तुषार मिश्र एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना अभियान की पूरी टीम ने लखनऊ बाईपास पर स्थित चौराहे पर उनका स्वागत किया।