बाराबंकी पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार
प्रदेश सरकार के जन सुनवाई पोर्टल पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री आकाश तोमर के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस प्रदेश में *माह दिसंबर के आईजीआरएस के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण* में अव्वल रही और प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद को आईजीआरएस के नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा जनपद स्तर पर कार्यरत आईजीआरएस टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार तथा अधीनस्थ कर्मचारियो की सराहना व बधाई दी गयी। आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेकर त्वरित निस्तारण हेतु जनपदीय पुलिस की भी सराहना की गयी तथा और लगन व मेहनत से शिकायतों की गुणवत्ता व समयबद्ध निस्तारण हेतु इसी तरह से अपेक्षा की गयी तथा आगे भी बाराबंकी पुलिस इसी तरह कार्य करती रहेगी।
रिपोर्ट – द इंडियन ओपिनियन