गृहमंत्री अमित शाह ने आज संसद में कश्मीर मसले पर केंद्र सरकार के बड़े फैसले को सामने रखा उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य अब राज्य नहीं रहेगा केंद्रशासित शासित प्रदेश बनेगा।
इसके अलावा लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग कर दिया गया है और लद्दाख भी केंद्र शासित प्रदेश ही रहेगा।
जम्मू कश्मीर में लंबे समय से जारी आतंकवाद और अराजकता के स्थाई समाधान के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा कदम उठाया है सरकार की ओर से गृह मंत्री ने कहा है जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा नहीं रहेगा वह केंद्र सरकार के अधीन सीधे एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में संचालित होगा और लद्दाख को जम्मू कश्मीर को अलग कर दिया गया है।
इतना ही नहीं गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटाने की सिफारिश भी की है इसके साथ ही अनुच्छेद 370 को हटने की विधिक प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
अमित शाह ने कहा है कि अनुच्छेद 370 का सिर्फ पहला खंड लागू रहेगा।
इस मामले को लेकर संसद में महबूबा मुफ्ती की पार्टी के सांसदों ने हंगामा भी किया।
रिपोर्ट – द इंडियन ओपिनियन