गोरखपुर और फूलपुर के आगामी होने वाले उपचुनाव मैं जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन: राजू


आदित्य यादव विशेष- संवाददाता
बाराबंकी विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने इन्वेस्टर्स समिट पर राज सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ,यूपी इन्वेस्ट समिति यूपी सरकार का खोखला दावा है ,जहां हत्याएं और रेप जैसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में इतना ज्यादा बढ़ गई हैं ,अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गया है ।,यहां इनवेस्ट कौन करेगा दिनदहाड़े लड़कियों को जला दिया जा रहा ।ऐसा उत्तर प्रदेश कभी हमने सपने में नहीं सोचा था । डॉ लोहिया जी ने उत्तर प्रदेश के बारे में कभी ऐसा अपने जीवन में भी नहीं सोचा होगा कि 1 दिन ऐसा भी आएगा जब लूट डकैती और रेप जैसी वारदात दिनदहाड़े हो जाया करेगी ।जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से झूठे वादे जुमलेबाजी करती रही है ,नौजवानों किसानों को बस गुमराह कर सत्ता को हासिल कर लिया हे ,परंतु एक भी वादे पूरे नहीं किए ऐसे उत्तर प्रदेश में कोई भी उद्योगपति क्या इन्वेस्ट करेगा ,कैसे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश । पूर्व की हमारी समाजवादी सरकार नौजवानों चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में व पर्यटन के क्षेत्र में विकास की जो धारा प्रवाहित की थी ,उसका श्रेय हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाता है। जिन्होंने ना कोई जात पात ना कोई द्वोष धर्म विकास की राजनीति नहीं कि उन्होंने केवल एक ही लक्ष्य चुना जो उत्तर प्रदेश को आगे की ओर दिन प्रतिदिन विकास की राह पर अग्रसर करने के लिऐ ।जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ में चल रही मेट्रो व लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, अंबेडकर पार्क की प्रशंसा पूरे देश व प्रदेश में की है । यदि उसका जिक्र इन्वेस्टर्स समिट में किया गया हो तो आप ही बता दीजिए इनके द्वारा क्या बनवाया गया है ।क्या विकास कार्य किए गए हैं, 1 साल पूर्व हो रही उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है यह जो बातें करते हैं वह केवल नौजवानों को गुमराह करने की करते हैं। जो इन्वेस्टर समिट किया गया वह सिर्फ व सिर्फ कागजों पर चल रहा है, जिस प्रकार 4 लाख 48 करोड़ इन्वेस्टमेंट की जो बात की गई है ,वह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए की गई है यह काम यह नहीं कर रहे हैं कि उत्तरप्रदेश में बलिया तक एक हाईवे व एक्सप्रेसवे बनवाया गया तो गुमराह करने के लिए एक कैलेंडर तैयार किया गया है। जो भी इन्वेस्टमेंट आ रहा है वह केवल कागज पर है 1000 करोड़ का जो बजट दिया गया है उसमें तो लखनऊ से बाराबंकी तक की सड़क भी नहीं बन सकती देश के उद्योगपति पैसा लेकर भाग रहे हैं ।उनको यह पकड़ नहीं पा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में उद्योग क्या लगाएंगे या इन्वेस्टर समिट केवल फूलपुर और गोरखपुर में आगामी होने वाले उप चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए इसको मुख्य केंद्र बिंदु के रूप से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किया गया खोखला कार्यक्रम है।