जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग द्वारा दो दिवसीय वर्ल्ड फार्मेसी डे का हुआ आयोजन


बाराबंकी : जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जे0 आई0 टी0) के फार्मेसी विभाग द्वारा दो दिवसीय वर्ल्ड फार्मेसी डे का आयोजन किया गया। फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ0 शहीद जमील ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी फार्मासिस्ट छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया। कार्यक्रम के बाद संस्थान से जहांगीराबाद और आसपास बाद तक रैली भी निकाली गयी जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह रैली शादाब आलम , रिजवानुल हसन और रेहान अहमद की अगवाई में निकाली गयी। सहायक प्रोफेसर साईला रहमान द्वारा जहांगीराबाद की कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का भरमड कराया गया और विस्तृत जानकारी दी गई। प्रिंसिपल डॉ0 शहीद जमील ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश आम लोगों मे दवाओं के बारे में और उससे होने वाले लाभ और हानि के बारे में जागरूकता पैदा करना था। “सेफ एंड इफेक्टिव फॉर आल” और “प्लास्टिक फ्री एनवायरनमेंट” की थीम पर पोस्टर कम्पेटेशन का भी आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ0 फरहत आइशा अंसारी, डॉ0 ए ए एस ग़ाज़ी, डॉ0 ए के मिश्रा , डॉ0 शहीद जमील, डॉ0 बक्शी और अशरफ अली खान जज की भूमिका में उपस्थित थे और साथ ही छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।


दूसरे दिन प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का आयोजन क्या गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता मे जितने वाली टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम को आज फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ0 शहीद जमील ने समापन किया। सहायक प्रोफेसर अनिला मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया और आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी विभागाध्यक्ष, प्रिंसिपल और अध्यापक उपस्थित थे।