जिला पंचायत इटावा से एक ही परिवार का कब्जा मुक्त करना होगा – सांसद

भाजपा के इटावा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि इटावा की जिला पंचायत सीट पर लम्बे समय से एक ही परिवार और एक ही दल के लोगो ने कब्जा जमा रखा है जिसे इस बार के पंचायत चुनाव में बदलने के जरूरत है। इस सीट को सपा के कब्जा से मुक्त करना जरूरी है,जिसके लिए मतदाताओं को मन से सहयोग करना होगा।
भाजपा के इटावा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते इटावा जनपद में भाजपा के जिला पंचायत प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन करने पहुँचे थे।

उन्होंने मौजूद पार्टी नेताओं पदाधिकारियों और समर्थकों समेत मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जीजान से जुट कर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की है।
इस अवसर पर सांसद श्री कठेरिया ने भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक से जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा प्रत्याशी सुभाष यादव के वहारपुरा स्थित व ताखा विकास खण्ड क्षेत्र की वार्ड संख्या दो के जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा प्रत्याशी जयराम कठेरिया के ग्राम वहादुरपुर स्थित व इसी विकास खण्ड क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन से जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा प्रत्याशी यदुवीर सिंह सेठ के ग्राम उद्देतपुरा में चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन किया है। चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन अवसर पर इटावा के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे,जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ चौधरी बद्री,प्रशांत राव चौबे,अन्नू गुप्ता,विमल भदौरिया,प्रधान बड़ेलाला,आदित्य यादव,अनिल पोरवाल,श्रीभगवान पोरवाल के अलावा भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी यदुवीर सिंह सेठ,सुभाष यादव,जयराम कठेरिया समेत भाजपा के तमाम नेता व सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *