बाराबंकी 13 मई आज के होनहार छात्र/छात्रायें कल नवभारत का निर्माण करेंगे। इन्होनें अपनी मेहनत और परिश्रम के दम पर जनपद बाराबंकी का नाम आसमान की उंचाईयों पर लिख दिया है। मैं ऐसे छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इनकी लगन और हिम्मत को सलाम करता हूं।
उक्त विचार प्रदेष समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव/उत्तर प्रदेष सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरबिन्द कुमार सिंह गोप ने हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2018 में टॉप 10 में अपना स्थान सुनिष्चित करने वाले छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों और उनके गुरूजनों के सम्मान में कार्यक्रम संयोजक रामनाथ मौर्या के द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
गोप ने आगे कहा कि इन छात्र/छात्राओं ने मेहनत और लगन से जो मुकाम हासिल किया है, वह भविष्य में और छात्र/छात्राओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। मैं सामजवार्दी पार्टी संगठन की ओर से इन छात्र/छात्राओं से वादा करता हूं कि भविष्य में इनके षिक्षण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान आता है, तो हमारी पार्टी इनके उस व्यवधान खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेष यादव ने सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुझसे आप लोगों के सुन्दर भविष्य के लिये जो बन पड़ेगा वह करूंगा और मेरे घर के दरवाजे आप मेधावी के लिये हमेषा खुले हैं, जब भी आपको मेरी आवष्यकता महसूस हो आप मुझे कह सकते हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेष सरकार के पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप ने अपने परिश्रम से प्रदेष का नाम रोषन किया है और अपनी मेहनत के दम पर बाराबंकी का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा है, इसके लिये मैं आपको बधाई देता हूं और आपको को निरन्तर उंचाईयों की ओर बढ़ते रहे और मुझसे जो मदद आपको चाहिए वह करने को तैयार हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा0 कुलदीप सिंह ने कहा कि आप जैसे परिश्रमी और अपने दृढ निष्चय के दम पर आपने जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिये आपका सम्मान करते हुए समाजवादी पार्टी गौरवानित महसूस कर रही है और भविष्य में आप जैसे होनहार छात्र/छात्राओं की चिन्ता करेगी और जैसे आज आपका सम्मान किया है, वैसे ही आप का सम्मान करती रहेगी।
इसके पूर्व सभी मेधावी छात्र/छात्राओं उनके अभिभावकों, गुरूजनों को अरबिन्द कुमार सिंह गोप, डा0 कुलदीप सिंह, फरीद महफूज किदवाई, सुरेष यादव, रामगोपाल रावत, राजरानी रावत आदि सभी लोगों ने सभी को माला, पहनाकर अंगवस्त्र देकर उनको सम्मानित किया इसके पष्चात टॉपर छात्र/छात्राओं को आकाष मौर्या, अजीत पटेल, रोली गौतम, ईषानी यादव, हरीतिका वर्मा, आकाष वर्मा, नलिन सिंह, आलोक मिश्रा, प्रभाकरन सिद्धार्थ, नीलिमा वर्मा, आनन्नद राज साहू, दिनेष चौहान, अनुराग मौर्य, विष्वास रस्तोगी, को मुख्य अतिथि अरबिन्द कुमार सिंह गोप ने एक-एक साईकिल सदर विधायक सुरेष यादव ने एक-एक टेबल फैन, कार्यक्रम संयोजक रामनाथ मौर्या ने मां सरस्वती का चित्र, सज्जन लाल गुप्ता ने सभी छात्र/छात्राओं ने एक-एक टेबल लैम्प, व्यापारी नेता पूर्व सपा नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता बब्बी ने छात्र/छात्राओं एवं गुरूजनें को अंगवस्त्र भेट कर सम्मान किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायिका राजरानी रावत, वरिष्ठ सपा नेता हरिनाम सिंह वर्मा, सपा महासचिव अनिल यादव, वरिष्ठ सपा नेता समीम फन्ने, अलीम किदवाई, तौकिर कर्रार, अजय कुमार वर्मा बब्लू, नसीम कीर्ति, हुमायं नईम खां, पंडित रामचन्द्र मिश्रा, बसंत सिंह गौतम जिला पंचायत सदस्य (प्रतिनिधि) विधानसभा अध्यक्ष कामता यादव, हसमत अली गुड्डू, धीरज गुलसिया, वसीम राईन, अयाज अहमद, राजेन्द्र वर्मा पप्पू, आषीष सिंह आर्यन, प्रीतम सिंह वर्मा, वीरेन्द्र प्रधान, आदि प्रमुख लोगों ने समरोह को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, नगर अध्यक्ष उसामा अंसारी, महामंत्री प्रद्युम्न यादव पउवा, श्रीमती किरन तिवारी, श्रीमती ओम श्री मौर्या, श्रीमती माधुरी वर्मा, हषमत अली गुड्डू, संजय रिजवान, सलाउद्दीन किदवाई, राजकुमार वर्मा, रामकिषोर शुक्ला, विजय आनन्द बाजपेई, सुरेन्द्र वर्मा, इन्द्र कुमार वर्मा, विनोद श्रीवास्तव, डा0 नोमानी, देषराज वर्मा, अमन मौर्या, कुलदीप मौर्या, अनिल मौर्या, अषोक मौर्या, नन्हे लाल यादव, आदि प्रमुख कार्यकर्ता और गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक रामनाथ मौर्य ने किया और सभी आये हुए अतिथियों ने मेधावी छात्र/छात्राओं के साथ सहभोज का आनन्द उठाया।