सपा महासचिव रामगोपाल यादव इटावा में समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कई मुद्दों पर उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया।
उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को देश में परिवर्तन लाने के लिए आगे आना होगा, क्योंकि देश पर काबिज भाजपा सरकार को देशहित से कोई मतलब नहीं हैं।
भाजपा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए लगातार देश को नुकसान पहुंचा रही है।
रामगोपाल यादव ने कहा महिलाओं में व्यभिचार को बढ़ावा दिया जा रहा है भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जबकि खुद भाजपा के लोग भारतीय संस्कृति के ठेकेदार बनते थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने घाटे में चल रहे हैं सरकारी उपक्रमों में विनिवेश के नाम पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि विनिवेश के नाम पर देश को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है ।
रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा