*देश प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है” जन सेवक पार्टी”.. जिला अध्यक्ष रामू यादव की अध्यक्षता में हुआ विशाल सम्मेलन.. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मिश्रा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार हुए शामिल, किसानों की समस्याओं कर्जा माफी युवाओं के लिए रोजगार पर हुई चर्चा ,केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया विफलता का आरोप ,देश में विकास और खुशहाली के लिए आम जनता से की एकजुट होने की अपील..*

बाराबंकी (——)जनसेवक पार्टी द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया ,जिसमें अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामू यादव ने की इसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनसेवक पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मिश्र एवं राष्ट्र कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जी उपस्थित रहे सभा में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र एवं राज्य सरकार दिशाहीन हो गई है, जिस वादे पर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को वोट मांगा था ,वह वादे सरकार भूल चुकी है किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है,, किसानों का रुपए दो व ₹1 का कर्जा माफ किया जा रहा है ।जो कि एक अपराध है और किसानों के साथ मजाक है इसी तरह बेरोजगारों के साथ भी सरकार अन्याय कर रही है ,अभी सरकार ने हर तरह की भर्ती को लटका रखा है। जिससे कि बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है उन्होंने आगे कहा कि सरकार संविधान विरोधी हो गई है, अब सुप्रीम कोर्ट कोई न्यायोचित फैसला देता है। तो सरकार एवं उसके गुंडे देश में लूटपाट एवं मारपीट शुरु कर देते हैं। सरकार हाथ पर धरे बैठी है एवं उनको गिरफ्तार ना करके उनका साथ देती है, तथा अनावश्यक दलील एवं दबाव देकर माननीय सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला बनाने का दबाव डालती है,


जो कि एक असंवैधानिक कार्य है इसी के साथ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामू यादव ने क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज खोलने व किसानों की समस्याओं से निजात पाने के लिए जल्द से जल्द समस्याओं को हल कराने की मांग रखी । वही
सभा को राष्ट्र कोषा अध्यक्ष मनोज कुमार ने संबोधित किया तथा सभा में मुख्य रूप से त्रिभुवन नाथ शुक्ला सुभाष चंद यादव श्री राजकरन यादव शिव प्रसाद रावत संजय वर्मा गया प्रसाद यादव छोटेलाल यादव महेश यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।