देश के पसमांदा मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी के किये हुए कारनामे को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि ये कांग्रेस पार्टी ही है जिसने अनुच्छेद_341 में पैरा (3) जोड़कर, दलित मुसलमानों की तरक्की कर, उन्हें दलित से पिछड़ा मुसलमान बना दिया जिसके CWC, AICC महासचिव, केन्द्रीय मंत्री,राज्यपाल, केन्द्रीय आयोगो के चेयरमैन वगैरह में , कभी कोई पिछड़ा -दलित मुसलमान नहीं रहा उक्त विचार ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने महाज़ के सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर महाज़ के लोगो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये उन्होंने ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा की ये कांग्रेस पार्टी का ही कारनामा हैं और शासन करने का कमाल है , जिसने सिर्फ 60 साल के अपने शासन -सत्ता में मुसलमानों की हालत दलितो से भी बदतर कर दी जस्टिस सच्चर कमीशन रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी द्वारा खास मुसलमानो के लिए बनाए गए टाडा पोटा जैसे स्पेशल सौगात व किये गए एहसान की वजह से ही लाखों बेगुनाह और निर्दोष मुसलमानों की ज़िन्दगी तबाह और बरबाद हो गई ये कांग्रेस पार्टी ही है जिसकी हुकूमत मे हजारों दंगे-फसाद हुए, जिसमें लाखों – मुसलमानों का कत्लेआम हुआ और उनके कारोबार को साजिशन तबाह किया गया जब कांग्रेस पार्टी का पिछड़े दलित मुसलमानों के ऊपर इतने बडे- बड़े एहसान हैं तो 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे ना कामयाब होने से भला कौन रोक सकता है पसमांदा मुसलमानों आप को बहुत सोच समझ कर वोट करना है वरना ये ज़ालिम तरीन कांग्रेस जिसने हम पसमांदा लोगो की हालत दलितों से भी बत्तर बना दिया देश की 69 रिजर्व सीटो पर चुनाव लड़ने से वन्चित कर दिया वरना आज हमारे कितने सांसद होते पसमांदा मुसलमान कांग्रेस को कभी माफ नही करेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से महाज़ के जिलाअध्यक्ष सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।