पिछड़ा वर्ग का मान-सम्मान समाजवादी पार्टी में निहित है। सपा सरकार के कार्यालय में पिछड़ा वर्ग के अनेको जन कल्याणकारी कार्य किये गये को वर्तमान भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग की दुश्मन है।
उक्त विचार आप समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जैदपुर नवर्निवाचित विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये।
श्री गौरव रावत का जिला कार्यालय पहुंचने पर पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशवन्त यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ उनका फूल माला से स्वागत किया।
श्री गौरव रावत ने आगे कहा कि आपके संगठन को मेरी जब भी जरूरत होगी, मैं हर समय आप सबके साथ हूूॅं। समाजवादी पार्टी में हमेशा सभी के लिए कार्य किया है। आप सभी लोग मेहनती कार्यकर्ता हो और समाजवादी पार्टी ही एक एैसी पार्टी है जिसके पास कार्यकर्ताओं की एक लम्बी फौज है। और आप सबकी मेहनत का ही परिणाम है कि जैदपुर विधानसभा चुनाव सपा जीती है।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पिछड़ा प्रकोष्ठ निवर्तमान अध्यक्ष यशवन्त यादव, पारस चैहान, जैद अन्सारी, मोहित यादव, सदर निर्वतमान अध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, रिजवान संजय एडवोकेट, मा0 राम नरेश यादव, अंकित वर्मा, विश्राम पाल निवर्तमान प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ सूरजपाल, सुजीत कुमार मौर्या, भवानी पाठक वरिष्ठ सपा नेता, कल्लू यादव, राम प्रताम, हरी करन सिंह, आसिफ हुसैन, सेवक राम, राज बहादुर यादव, राम समुझ यादव, पवन यादव, फरहान खान, रवि कुमार यादव समेत आदि लोग उपस्थित थे।