बाराबंकी । प्रदेश की भाजपा सरकार का पहला साल मासूमों की मौत, दंगों, रंग में पहुंचने वालों के आयोजनों में बेकार चला गया, विकास की जगह वैमनस्य को बढ़ावा देने वालों को जनता ने एकजुट होकर जवाब दिया है। जनता को आगे भी उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही है कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि 1 साल बुझी मसाल की किए गए कार्यों को जनता समझ चुकी है आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है। उक्त उक्त विचार विधानसभा जदपुर के अंतर्गत कस्बा सिद्धौर में किसान सेवा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर युवा सपा नेता सदस्य जिला पंचायत इंजीनियर कृष्ण कुमार रावत ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रधान संघ महामंत्री पवन वर्मा, अभिषेक यादव ” पिंटू ” सभासद, अजय शुक्ला, राहुल कश्यप, मशीन सभासद ,चंद्रेश मास्टर, गंगाराम रावत, रमाकांत, चंद्रशेखर ,रानू यादव ,दुर्गेश, नरेंद्र, संदीप, पवन शर्मा, हजारी रावत, दिनेश रावत, दीपक यादव ,राजेश यादव, सुभाष यादव ,सोनू रावत सहित समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।