प्रयागराज की फिल्म “ये वादा रहा” प्रयागराज के मानसरोवर सिनेमा हाल मे हुई रिलीज़।


फिल्म अभिनेता जय यादव और प्रयागराज के लोकल कलाकारों के क़ाबिले तारीफ अभिनय से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म “ये वादा रहा” आज प्रयागराज के मानसरोवर सिनेमा हाल मे रिलीज़ हुई। यह फिल्म प्रयागराज के अलग अलग जगहो (संगम, नैनी, लेटे हुये बडे़ हनुमान मन्दिर,यमुना नदी,प्रयागराज स्टेशन,बसवार गांव,रामपुर ईत्यादि) पर शूट की गयी है। और इस फिल्म की कहानी भी प्रयागराज के एक गाव बसवार की है।

फिल्म का टेलर व गाना काफी धूम मचा रहा है। आडियन्स और क़िर्टिक्स टेलर व गाने की काफी सराहना कर रहे है। और फ़िल्म के सुपरहिट होने की कामना भी की । लोग इस फिल्म की अभी से हिट मान रहे है। और इस फिल्म की तुलना नदिया के पार जैसी बडी हिट व पारिवारिक फिल्म से कर रहे हैं।

एक्शन, इमोशन, रोमांस और रोमांच से भरपूर इस फ़िल्म में सभी अहम कलाकारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस की है। जय यादव फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई। इस फिल्म के निर्माता खुद जय यादव ही हैं। सहनिर्माता प्रमोद मिश्रा, कविता जयसवाल, राजेश देवरा, निहारिका पवार हैं। फिल्म का ऑडियो, वीडियो, सैटेलाईट राइट्स माँ एंटरटेनमेंट म्यूजिक (राजेश राजा गुप्ता) कंपनी ने लिया है।

फ़िल्म के निर्देशक सुजीत शर्मा (मुन्ना) हैं। संगीतकार अरूनवा रॉय, विष्णु मिश्रा, करन वाही, असलम मिर्जापुरी हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं ।छायांकन यूनुस मिर्ज़ा, नृत्य सुदामा मिंज, संतोष सागर, कुसुम द्विवेदी का है। मारधाड़ हीरालाल यादव ने कराया है। मुख्य कलाकार जय यादव, अमृता पांडेय, युगांत पांडेय, शिवा कुमार, निशा गोयल अनूप अरोरा, श्रद्धा यादव, बबलू खान, उमेश श्रीवास्तव, बीरेंद्र झा, धनंजय सिंह, कुसुम द्विवेदी, राहुल तिवारी, ए बी सिंह, राज मिश्रा, रौनक मिश्रा तथा हीरालाल यादव हैं।

रिपोर्ट – विमल श्रीवास्तव, प्रयागराज